झारखंड में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया अधूरी…6538 पद अब भी खाली, देखें संशोधित परिणाम

Teacher recruitment process incomplete in Jharkhand...6538 posts still vacant, see revised results

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) परीक्षा का संशोधित अतिरिक्त परिणाम जारी कर दिया है। इस नए परिणाम में पारा और नॉन-पारा दोनों श्रेणियों के 129 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इससे पहले संशोधित रिजल्ट में 4333 अभ्यर्थी सफल हुए थे, अब कुल सफल अभ्यर्थियों की संख्या 4462 हो गई है।

आयोग ने बताया कि यह संशोधन सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप किया गया है। कुछ अभ्यर्थियों के परिणाम अब भी लंबित हैं और उनकी समीक्षा जारी है। बावजूद इसके, 6538 सहायक आचार्य पद अभी भी खाली हैं, जिससे झारखंड में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अधूरी बनी हुई है।

जिला-वार विवरण के अनुसार, गिरिडीह जिले से सबसे अधिक 34 उम्मीदवार सफल हुए, जबकि धनबाद, रामगढ़ और रांची से केवल एक-एक अभ्यर्थी सफलता प्राप्त कर सके। अन्य जिलों में दुमका से 20, जामताड़ा से 13, चतरा से 13, पाकुड़ से 9, लोहरदगा से 6, साहिबगंज से 6 और गुमला से 5 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।

JSSC ने स्पष्ट किया है कि संशोधन के बाद चयनित अभ्यर्थी भविष्य में कक्षा 1 से 5 तक सहायक आचार्य के पद पर नियुक्ति के लिए आगे बढ़ सकेंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपने परिणाम और डाक्यूमेंटेशन की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सत्यापित करें।

Related Articles