रांची। संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित उर्दू विषय के अभ्यर्थियों का मेधा सूची के आधार पर सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन होगा। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की सूची जारी कर 14 अगस्त को सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया है। सुबह 11 बजे से 1 बजे तक एक ही पाली में ये रजिस्ट्रेशन होगा।

कोई अभ्यर्थी अगर वैरिफिकेशन के लिए उपस्थिति नहीं होता है, तो उसे 16 अगस्त और 18 अगस्त को मौका दिया जायेगा। अगर कोई अभ्यर्थी सर्टिफिकेट वैरिकेशन के लिए उपस्थित नहीं होता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द हो जायेगी। वैरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी को जरूरी दस्तावेज के साथ आना होगा। वहीं प्रमाण पत्र को भी तुरंत प्रस्तुत करना होगा, जिस अभ्यर्थी के पास प्रमाण पत्र नहीं होगा, उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी, साथ ही उन्हें अतिरिक्त मौका भी नहीं दिया जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...