रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित प्रतियोगिता परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। यह परीक्षा 18 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगी। इसके लिए राज्य के सभी जिले में केंद्र बनाए जाएंगे। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। हालांकि अभी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं जारी किए हैं। अपने नोटिस में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

आयोग ने कहा है कि 40 फीसदी या इससे अधिक निःशक्तता बंधन एवं कम दृष्टि, हाथ-पैर की नि:शक्तता, सेरेब्रल पाल्सी की कोटि के उम्मीदवारों को आयोग की ओर से स्क्राइबर की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा तभी मिलेगी जब उम्मीदवार की ओर से इसकी लिखित जानकारी दी जाएगी। ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सर्जन के यहां से निर्गत किया गया प्रमाणपत्र देना होगा। वहीं जिन्हें आयोग की ओर से दी जाने वाली सुविधा लेना है, उन्हें आयोग की ओर से जारी किए गए फॉर्मेट को भर कर देना होगा। उम्मीदवारों को यह फॉर्म तीन अगस्त तक जमा करना होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...