पटना। बिहार में शिक्षक भर्ती से जुड़ी एक बड़ी खबर है। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त में होगी। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से जो एग्जाम कैलेंडर जारी किया गयाहै, उसमें परीक्षा की संभावित तारीख 19, 20, 26 और 27 अगस्त बतायी गयी है। बीपीएससी ने 2 लाख 15 हजार से ज्यादा पदों के लिए होने वाली भर्ती का एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। जानकारी के मुताबिक कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी। इसमें 79 हजार 943 प्राथमिक शिक्षक, 32 हजार 916 पदों पर मीडिल और 57 हजार 602 पदों पर हायर सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षक बहाल किए जाएंगे। उम्मीद है इस साल के अंत तक रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।

प्राइमरी स्कूल के लिए इंटरमीडिएट के साथ CTET, डिप्लोमा या बीएड होना जरूरी है। जबकि मीडिल स्कूल के लिए स्नातक के साथ STET और बीएड और हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए पोस्ट ग्रेजुएट, STET और बीएड पास होना अनिवार्य है।परीक्षा में निगेटिव मार्किंग रखी जाएगी। जानकारी के मुताबिक अगस्त में परीक्षा को दिसंबर-जनवरी तक रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। अभ्यर्थी एक साथ तीनों स्तर के स्कूलों के लिए आवेदन भर सकते हैं। अगर कोई योग्य कैंडिडेट है तो अलग-अलग तारीख पर तीनों एग्जाम में बैठ सकते हैं।

इस तरह का होगा एग्जाम सिलेबस


परीक्षा में भाषा में दो सेक्शन होंगे। अंग्रेजी के प्रश्न कॉमन रहेंगे। दूसरा हिंदी, उर्दू और बंगला का पेपर रहेगा। सभी परीक्षा एमसीक्यू बेस्ड होगी। 100 नंबर के प्रश्न रहेंगे। 25 नंबर के सवाल अंग्रेजी के रहेंगे। 75 नंबर का हिंदी, उर्दू या बांग्ला के रहेंगे। पास करने के लिए 30 नंबर लाना अनिवार्य होगा। वहीं, मेन पेपर 150 नंबर का होगा। मेरिट लिस्ट अलग-अलग बनेगा। मेन पेपर में 100 नंबर के प्रश्न तो नॉर्मल होंगे। बाकी बचे 50 नंबर का इंटेलिजेंस टेस्ट होगा। ये 50 नंबर विषय ज्ञान से हट कर रहेंगे। इतने ज्यादा पदों पर पहली बार किसी राज्य में शिक्षकों की भर्ती होगी। परीक्षार्थी अभी से ही परीक्षा को लेकर कमर कस लें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...