शिक्षक-शिक्षिका को बनाया बंधक, स्कूल में अश्लील हरकत करते पकड़ाये थे, वायरल VIDEO पर हुए थे सस्पेंड, दोबारा ज्वाइनिंग करने पहुंचे तो ग्रामीण भड़के

शेखपुरा। स्कूल में अश्लील हरकत करते पकड़े गये शिक्षिक-शिक्षिका को सस्पेंशन के बाद दोबारा से उसी स्कूल में पोस्टिंग दे गयी। विभाग की इस कार्यशैली पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। इधर नाराज ग्रामीणों ने शिक्षक-शिक्षिका दोनों को बंधक बना लिया। मामला सदर प्रखंड के गुनहेसा प्राथमिक मध्य विद्यालय का है।

दरअसल शिक्षक –शिक्षिका स्कूल में ही गंदी हरकत कर रहे थे। इस दौरान उन दोनों का वीडियो वायरल हो गया था। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने शिक्षक और शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया था। करीब एक साल बाद दोनों को बहाल किया गया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि दोनों को फिर से उसी स्कूल में एक साथ पोस्टिंद दे दी गयी है।

आपको बता दें कि पिछले साल सदर प्रखंड के गुनहेसा प्राथमिक मध्य विद्यालय में गलत आचरण में दोनों पकड़े गए थे। लगभग एक साल तक निलंबित रहने के बाद शिक्षक-शिक्षिका को फिर से एक ही जगह प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित टोला गगरी में पदस्थापित कर दिया गया। दोनों शिक्षक-शिक्षिका ज्वाइन करने पहुंचे, तो गुस्साये ग्रामीण भी पहुंच गये। ग्रामीणों ने दोनों को ज्वाइनिंग से रोक दिया और फिर हंगामा किया। दोनों को बंधक बनाये जाने की भी खबर मिली है।

Related Articles