स्कूल बैग को तकिया बनाकर शिक्षक भरते हैं खर्राटे, बच्चे लगाते हैं स्कूल में झाड़ू, शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, डीईओ ने दिया कार्रवाई का आदेश

छतरपुर(मध्यप्रदेश)। स्कूल में शिक्षक बच्चों के स्कूल बैग को तकिया बनाकर खर्राटे भरते हैं और बच्चे स्कूलों में झाडू लगाते हैं। शिक्षक की अजीबो गरीब करतूत पर अब शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिया है। मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर का है, जहां एक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ है।
यह मामला लवकुशनगर क्षेत्र की एक प्राथमिक स्कूल का है। वीडियो में सरकारी स्कूल का टीचर बच्चों के स्कूल बैग को तकिया बनाकर आराम फरमा रहे हैं, जबकि बच्चे झाड़ू लगा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. इस वीडियो ने सरकारी स्कूलों की पोल खोलकर रख दी है। इधर ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया।
शिक्षक का नाम राजेश कुमार अड़जरिया बच्चों के स्कूल बैग को तकिया बनाकर सोते दिखाई दे रहे हैं। इधर मामले में डीईओ ने जांच के निर्देश संकुल प्राचार्य और विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं। शिक्षक को नोटिस जारी कर दिया गया है।