दरभंगा: अपने नापाक मंसूबे में कामयाब नहीं होने पर कोचिंग के शिक्षक ने छात्रा को चाकू से गोदकर बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी छात्रा को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। शिक्षक और घायल छात्रा मलिकपुर गांव के ही रहने वाले हैं। घटना दरभंगा जिले के जाले थाने के मलिकपुर गांव के सामुदायिक भवन में चल रहे निजी कोचिंग में शनिवार की हुई।

कोचिंग के शिक्षक कृष्णा शर्मा पर लगाया गया है। इस घटना के बाद आरोपित कोचिंग शिक्षक फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपित शिक्षक की बाइक को जब्त कर लिया है। एएसआई बृज बिहारी प्रसाद ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पीड़िता का बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, छात्रा के चाचा ने बताया कि उसकी गर्दन पर चाकू से वार करने के जख्म हैं। फिलहाल वह डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग में इलाजरत है।

छात्रा के चाचा ने बताया कि छात्रों के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग सामुदायिक भवन पहुंचे, जहां वह खून से लथपथ अवस्था में थी और जान बचाने की गुहार लगा रही थी। लोगों को सामुदायिक भवन की ओर आते देख निजी शिक्षक अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग निकला। छात्रा को पहले ब्रह्मपुर हाट स्थित एक निजी क्लिनिक पर ले जाया गया, जहां से उसे सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसके परिजन उसे डीएमसीएच ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

सामुदायिक भवन की दीवार और फर्श पर पड़े खून के छींटे बता रहा है कि छात्रा अपनी जान बचाने के लिए शिक्षक के साथ हिम्मत से लड़ी होगी। सामुदायिक भवन की दीवार, उसकी फर्श और उसमें रखी एक चौकी पर खून के धब्बे हैं। दीवार पर खून से भींगे हाथ के भी निशान हैं। छात्रा की एक किताब पर भी खून के छींटे पड़े हुए थे। ग्रामीण बताते हैं कि निजी शिक्षक ने दो छात्राओं को छोड़कर शेष सभी की छुट्टी कर दी थी। दो में से एक छात्रा को उसने किसी काम के बहाने निकाल दिया था। उसके बाद शिक्षक ने किसी बात के लिए उसके ऊपर दबाव बनाया होगा, जिसपर छात्रा ने सहमति नहीं दी होगी। माना जा रहा है कि इससे बौखलाए शिक्षक ने उसके ऊपर चाकू से वार कर दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...