बिहार : बांका जिले में फर्जी तरीके से नौकरी कर रही शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला बांका के बंधुवाकुरावा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनियारपुर का हैं। शनिवार को पुलिस ने एक फर्जी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि फर्जी शिक्षिका कुमारी सुप्रिया 2015 से यहां पर हिंदी शिक्षिका के रूप में कार्य कर रही थीं. फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी लिए शिक्षकों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से अब हड़कंप मचा हुआ है।

गिरफ्तार शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह घोघा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी शिव भूषण मंडल की पत्नी है. उसकी मुलाकात सफर के दौरान ट्रेन में झारखंड के खटनय गांव के सुभाष मंडल से हुई थी. बताया कि सुभाष मंडल घर बैठे बीएड का प्रमाण पत्र दिलाने का काम करता है. महिला को झांसे में लेकर सुभाष मंडल ने मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से बीएड का प्रमाण पत्र दिला दिया. जिसके बाद महिला की बहाली 2015 में मनियारपुर के मध्य विद्यालय में हो गयी. फर्जी शिक्षिका कुमारी शुक्रिया 2015 से ही मनियारपुर के मध्य विद्यालय में हिंदी पढ़ाने का काम करती है. शिक्षिका के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 47/32 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जानकारी हो कि निगरानी ने जांच के दौरान फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल किये गये शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज किया है. सूत्रों की मानें तो अकेले बांका जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर 39 शिक्षक-शिक्षिका कार्य कर रहे थे. जिनमें कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और कई पर प्राथमिकी की कार्रवाई करनी बाकी है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...