एक ही शिक्षिका पर आया शिक्षक और हेडमास्टर का दिल, लव ट्राइंगल में शिक्षिका से अफेयर पर बौखलाये हेडमास्टर ने करा दी शिक्षक की हत्या
The teacher and the headmaster fell in love with the same teacher. The headmaster, enraged by the affair with the teacher in a love triangle, got the teacher killed.

LOVE Crime : स्कूल में शिक्षकों पर आशिकी इस कदर परवान चढ़ी कि एक ही शिक्षिका पर हेडमास्टर और मास्टर साहब दोनों ही लट्टू हो गये। स्कूल में आये इस लव ट्राइंगल का बेहद ही दर्दनाक अंजाम हुआ। मामला बिहार के दरभंगा का है। जहां सरकारी स्कूल में प्रेम प्रसंग का खूनी मामला सामने आया है। महिला, आरोपी हेडमास्टर और मृतक टीचर एक ही स्कूल में पढ़ाते थे।
आरोपी रामचंद्र पासवान कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के हायर सेकेंड्री स्कूल का हेडमास्टर है। मृतक की पहचान रामाश्रय यादव के रूप में हुई है, जो स्कूल में असिस्टेंट टीचर थे।बताया जा रहा है कि आरोपी रामचंद्र पासवान और मृतक रामाश्रय यादव, दोनों इसी स्कूल में पढ़ाने वाली एक महिला टीचर को पसंद करते थे। जानकारी के मुताबिक, महिला टीचर और हेडमास्टर के बीच पहले से प्रेम संबंध था।
देश के इस अनूठे लव ट्राइंगल का खुलासा तब हुआ, जब एक शिक्षक की हत्या करा दी गयी। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल की शिक्षिका पर हेडमास्टर और स्कूल के ही शिक्षक फिदा हो गए लेकिन बाद में इसका खूनी अंत हुआ और इस वजह से मैडम से प्यार कर बैठे शिक्षक की हत्या कर दी गई।
दरअसल दरभंगा के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या कर दी गई थी। घटना जनवरी की थी जब दरभंगा के कुशेश्वर में मर्डर हुआ था और घटना के 55 दिन बाद पुलिस ने इस कांड का खुलासा किया है. पुलिस को अपनी छानबीन में कई हैरान कर देने वाली चीजें पता चली है।
पुलिस ने इस मामले में प्रिंसिपल समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन शूटर भी शामिल हैं। मामला अदलपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. इस स्कूल के प्रिंसिपल रामचंद्र पासवान और शिक्षक रामाश्रय यादव को स्कूल की एक ही शिक्षिका से प्यार हो गया था. इसी के चलते 28 जनवरी को रामाश्रय यादव की हत्या कर दी गई थी।
अदलपुर सरकारी स्कूल के टीचर रामाश्रय यादव की 28 जनवरी 2024 को सुबह स्कूल जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना सुबह उस वक्त हुई थी जब शिक्षक बाइक से स्कूल जा रहे थे। शूटरों ने उन्हें अपनी बाइक से ओवरटेक करते हुए रोका और फिर उनके सिर में गोली मारकर वहां से फरार हो गए। जिस वक्य यह घटना हुई थी उस वक्त शिक्षक के साथ बाइक पर एक महिला टीचर भी थी।
इस घटना की छानबीन के दौरान पता चला है कि शिक्षक रामाश्रय यादव के मर्डर के लिए पेशेवरों को सुपारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि शूटर मुकेश यादव को मर्डर के लिए सुपारी दी गई थी और उसने अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में स्कूल के प्रिंसिपल रामचंद्र पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि महिला टीचर रामाश्रय यादव के करीब आ गई। इससे हेडमास्टर नाराज रहने लगे। जिसके बाद अपने एक सहयोगी की मदद से उसने टीचर की हत्या की साजिश रची। इसके लिए 5 लाख में शूटर हायर किए।
रामाश्रय यादव स्कूल में एक मिनट भी लेट होते थे तो उनकी उपस्थिति दर्ज नहीं की जाती थी। जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया। इसी बीच, हेडमास्टर रामचंद्र पासवान ने अपने साथी टीचर शंभू चौधरी से रामाश्रय यादव की हत्या की बात कही।