12 लाख की कमाई पर टैक्स फ्री, तो 10% का स्लैब क्यों? 13 लाख की कमाई तो कितना लगेगा टैक्स, यहां देखिये कैलकुलेशन

Income Tax Calculation : वित्त मंत्री ने 12 लाख तक की सलाना कमाई को टैक्स फ्री कर दिया है। हालांकि इस टैक्स माफी के ऐलान ने कई सारे सवालों को भी जन्म दिया है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि जब 12 लाख तक की टैक्स माफी है, तो फिर इनकम टैक्स का स्लैब क्यो? क्या दो-दो टैक्स देना होगा। अगर 13 लाख तक की कमाई हुई, तो फिर टैक्स कितना देना होगा।
अगर 12 लाख तक की आय पर टैक्स माफ है तो फिर क्या सिर्फ एक लाख पर टैक्स देना होगा? अगर सैलरी 13 लाख है तो क्या हमें 15 प्रतिशत टैक्स देना होगा? जब 12 लाख तक की आय टैक्स फ्री है तो सरकार ने ये स्लैब सिस्टम क्यों दिया है? 4 से 8 लाख की आय पर 5 प्रतिशत, 8 से 12 लाख की आय पर 10 प्रतिशत का इनकम टैक्स क्यों?
टैक्स कैलकुलेशन की बात करें तो सैलरी 13 लाख रुपए है और इसे टैक्स स्लैब के हिसाब से 4 हिस्सों में बांट लेते हैं। पहले चार लाख, दूसरे चार लाख, तीसरे चार लाख और आखिरी में बचा एक लाख. पहले चार लाख रुपए पर कोई टैक्स नहीं है। अब अगले 4 से 8 लाख वाला जो हिस्सा है, उसमें 5 प्रतिशत टैक्स लगेगा, यानी ये जाएगा 20 हजार रुपए. अब इसके आगे 8 से 12 लाख रुपये वाले हिस्से पर 10 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
जो करीब 40 हजार रुपए होगा. अब बचे आखिरी के एक लाख रुपए. ये एक लाख रुपए 15 प्रतिशत टैक्स में आएंगे… अब एक लाख का 15 प्रतिशत हुआ 15 हजार रुपए. अब पूरे अमाउंट पर लगने वाले टैक्स को जोड़ दें तो ये जाएगा 75 हजार रुपए. यानी 13 लाख की आय वाले को 75 हजार रुपए टैक्स देना होगा.
इसी फॉर्मूले पर आगे की सैलरी वालों की टैक्स प्रणाली भी काम करेगी. जैसे 14 लाख आय पर 90 हजार रुपये टैक्स, 15 लाख पर 105000 रुपये, 16 लाख पर 1,20,000 रुपये टैक्स बनेगा. पुराने टैक्स स्लैब के हिसाब से 16 लाख रुपये पर 1 लाख 70 हजार रुपये टैक्स देना होता था, लेकिन नए स्लैब के हिसाब से सिर्फ 1,20,000 रुपये टैक्स देना होगा. यानी यहां भी उसे फायदा होगा।