Tata Motors Demerger: डीमैट में हैं शेयर… पर स्क्रीन पर गायब! आखिर क्यों दिखना बंद हो गए Tata Motors के शेयर?

अलॉटमेंट के बाद निवेशक घबराए — ट्रेडिंग ऐप से गायब दिख रहे शेयरों का सच

Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स के लंबे समय से प्रतीक्षित डीमर्जर के बाद अब निवेशकों के मन में एक नया सवाल उठ खड़ा हुआ है — “मेरे शेयर कहाँ गए?”दरअसल, टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने कमर्शियल व्हीकल (CV) और पैसेंजर व्हीकल (PV) बिजनेस को दो अलग-अलग कंपनियों में बांट दिया है, जिसके तहत TML Commercial Vehicles Limited (TMLCV) के शेयर निवेशकों को अलॉट किए गए हैं।लेकिन कई निवेशक यह देखकर हैरान हैं कि ये शेयर डीमैट अकाउंट में तो दिखाई दे रहे हैं, मगर ट्रेडिंग ऐप पर नदारद हैं।

आखिर क्यों नहीं दिख रहे शेयर?

वास्तव में, जब तक स्टॉक एक्सचेंज (BSE/NSE) से लिस्टिंग की मंजूरी नहीं मिल जाती, इन शेयरों को ट्रेड नहीं किया जा सकता।

  • TMLCV के शेयर अभी BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होने की प्रक्रिया में हैं,

  • जिसमें 45 से 60 दिन का समय लग सकता है।

  • मंजूरी मिलने तक ये शेयर फ्रीज रहेंगे — यानी आप उन्हें देख या बेच नहीं पाएंगे

Tata Motors Demerger:  कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को क्या कहा?

TMLCV की ओर से शेयरहोल्डर्स को साफ किया गया है कि कंपनी SEBI के नियमों के तहत अपने इक्विटी शेयरों को लिस्ट कराने की प्रक्रिया में है।
एक बार जब BSE और NSE से लिस्टिंग की अनुमति मिल जाएगी,

  • आपके TMLCV शेयर ट्रेडिंग ऐप पर दिखने लगेंगे,

  • और आप सामान्य रूप से ट्रेड कर पाएंगे।
    कंपनी ने आश्वासन दिया है कि जैसे ही ट्रेडिंग शुरू होगी, निवेशकों को सूचित किया जाएगा।

Tata Motors Demerger: डीमर्जर का असर और आगे की राह

डीमर्जर के तहत, TMLCV ने 3,68,23,31,373 पूरी तरह से पेड-अप इक्विटी शेयर एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को अलॉट किए हैं।
यह कदम नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), मुंबई बेंच की मंजूरी के बाद उठाया गया है,
और इसकी प्रभावी तारीख 1 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

अगर आपके ट्रेडिंग ऐप पर टाटा मोटर्स के नए शेयर फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे हैं,
तो घबराने की ज़रूरत नहीं — यह कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं, बल्कि लिस्टिंग प्रक्रिया का सामान्य हिस्सा है।
जैसे ही लिस्टिंग को एक्सचेंज से हरी झंडी मिलेगी, आपके शेयर फिर से ट्रेडिंग स्क्रीन पर नजर आने लगेंगे।

Related Articles