पटना। यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) से अब तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) सवाल-जवाब करेगी। मंगलवार को कोर्ट की अनुमति के बाद तमिलनाडु पुलिस मनीष को अपने साथ ले गई है। कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस की ट्रांजिट रिमांड की अर्जी को मंजूरी दी है। अब तमिलनाडु पुलिस उसे तमिलनाडु ले जाकर पूछताछ करेगी।

इससे पहले बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध ईकाई की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने सोमवार को मनीष कश्यप को पटना के बेउर जेल भेज दिया था। उसका चार दिन का ईओयू रिमांड सोमवार को खत्म हो गया था। बता दें कि मनीष कश्यप के सरेंडर करने के तुरंत बाद तमिलनाडु पुलिस की टीम पटना पहुंची थी।

तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ ले जाना चाहती थी। मगर, बिहार पुलिस और ईओयू की पूछताछ की वजह से उस वक्त ऐसा नहीं हो पाया था। बता दें कि घर की कुर्की होने के डर से मनीष कश्यप ने 18 मार्च को जगदीशपुर ओपी में सरेंडर कर दिया था। अदालत ने तमिलनाडु पुलिस को 31 मार्च तक मदुरई की अदालत में पेश करने का आदेश दिया है. मदुरई कोर्ट में पेशी के बाद तमिलनाडु पुलिस 15 दिनों की रिमांड मांगेगी।

बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी मनीष कश्यप पर कई मामले दर्ज हैं। बिहार में आर्थिक अपराध ने पूछताछ के बाद मनीष कश्यप के कई ठिकानों पर छापेमारी की। आर्थिक अपराध इकाई की टीम पटना के महेश नगर और नोएडा के एक फ्लैट समेत कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है। उसके दोस्त नागेश को भी पुलिस ने पकड़ा है. यहां आर्थिक अपराध इकाई के पास सवालों की लंबी लिस्ट थी. अब इसी तरह तमिलनाडु की पुलिस भी लिस्ट लेकर बैठी है।

बता दें कि मनीष कश्यप से पूछताछ के आधार पर ईओयू की टीम उसके सहयोगियों की तलाश कर रही है। मनीष के सहयोगी और यूट्यूब संचालक मणि द्विवेदी के साथ वीडियो प्रसारित करने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह राजपूत की भी तलाश है। अभी तक की छापेमारी में कई डिजिटल साक्ष्य टीम को मिले हैं। उसके आधार पर भी जांच होगी. जांच अभी बंद नहीं हुई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...