थाला अजित कुमार की रेसिंग कार के उड़े परखच्चे! वायरल वीडियो में दिखा ज़ोरदार हादसा – मगर फैंस बोले, ‘असल हीरो यही है

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार का नाम सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है – रेसिंग ट्रैक पर भी वो उतने ही जुनूनी और समर्पित हैं।
हाल ही में इटली में आयोजित एक रेस के दौरान अजित कुमार की रेसिंग कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए, लेकिन राहत की बात ये है कि अजित पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हादसे का वीडियो वायरल – दिखी असली ‘थाला’ वाली स्पिरिट!
हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अजित की कार एक खड़ी कार से टकराती है और ज़ोरदार टक्कर के बाद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है।
लेकिन अजित कुमार न सिर्फ खुद कार से सुरक्षित बाहर निकलते हैं, बल्कि मार्शलों की मदद करने लगते हैं – जो एक सच्चे खिलाड़ी की पहचान है।
Out of the race with damage, but still happy to help with the clean-up.
Full respect, Ajith Kumar 🫡
📺 https://t.co/kWgHvjxvb7#gt4europe I #gt4 pic.twitter.com/yi7JnuWbI6
— GT4 European Series (@gt4series) July 20, 2025
कमेंट्री में भी खास तौर पर कहा गया –
“अब अजित कुमार कार से बाहर हैं और रेस से भी बाहर हो चुके हैं… लेकिन वो एक सच्चे स्पोर्ट्समैन हैं।”
फैंस बोले – “वो सिर्फ एक एक्टर नहीं, एक इंसानियत की मिसाल हैं”
फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी दरियादिली और स्पोर्ट्समैनशिप की जमकर तारीफ की।
किसी ने लिखा – “थाला सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, जिंदगी में भी रियल हीरो हैं!”
एक अन्य यूजर ने लिखा – “जो आदमी एक्सीडेंट के बाद भी दूसरों की मदद करे, वो ही असली इंसान है।”
रेसिंग से पुराना रिश्ता है अजित का
आपको जानकर हैरानी होगी कि अजित कुमार साल 2003 से रेसिंग कर रहे हैं।
2010 में वो फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप का हिस्सा भी रह चुके हैं।
एक्टिंग और रेसिंग दोनों में उनके जुनून को देखते हुए उन्हें भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया है।
वर्तमान में अजित बेल्जियम में अपनी अगली रेस की तैयारी में जुटे हैं।