Plane Crash: 179 यात्रियों की गई जान,लैंडिंग के दौरान एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट
179 passengers explode after hitting airport boundary, watch video of accident

Plane Crash: रविवार सुबह यानी आज 181 लोगों को ले जा रहा जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान लैंडिंग गियर में खराबी के कारण रनवे से फिसलकर बाउंड्री से जा टकराया. इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई. योनहाप न्यूज एजेंसी ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के हवाले से बताया कि विमान में दो लोग जीवित बचे हैं, जबकि अन्य सभी यात्री और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई है. राहत और बचाव के काम में लगे कर्मियों ने खबर लिखे जाने तक 120 शव बरामद किए हैं।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे हुई, जब जेजू एयर की उड़ान 2216 देश के दक्षिण-पश्चिम में मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रही थी. विमान बैंकॉक से दक्षिण कोरिया लौट रहा था।
यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇
BREAKING: Video shows crash of Jeju Air Flight 2216 in South Korea. 181 people on board pic.twitter.com/9rQUC0Yxt8
— BNO News (@BNONews) December 29, 2024
विमान में 175 यात्री और क्रू मेंबर के 6 सदस्य सवार थे. यात्रियों में से 173 दक्षिण कोरियाई नागरिक हैं, और 2 अन्य के पास थाई पासपोर्ट हैं।
हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें विमान रनवे से उतरकर दूर तक फिसलता हुआ दिखाई दे रहा है और आगे जाकर एक फेंसिंग से टकरा जाता है. टकराने के बाद विमान में एक जोरदार धमाका होता है और इसके परखच्चे उड़ जाते हैं. टकराने के तुरंत बाद ही विमान में आग लग जाती है।