ऑस्ट्रेलिया : आज 6 नवंबर रविवार को वर्ल्ड कप में ग्रुप 2 की सारी टीम (6) मैदान पर उतर चुकी है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बाद भारत ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम भारत बन गई है। एडिलेड ओवल मैदान पर नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हराया और इस मैच का नतीजा आते ही भारत का सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म हो गया। वहीं अब इसी मैदान पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच बहुत अहम हो गया है। यहां जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारत पहले या दूसरे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल खेलेगा, इसका फैसला तो जिम्बाब्वे के खिलाफ उसके मैच के बाद ही होगा।

फिलहाल भारत 4 मे से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ ग्रुप टॉप है।

ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेल चल रही है। इस मैच में जरूर कागज़ी तौर पर भारत का पल्ला भारी नज़र आता हो, परंतु ज़िम्बाब्वे को कम आंकने की गलती भारत कतई नहीं करेगा। अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराकर ज़िम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर किया है जिस सदमे से पाकिस्तान नही उबर सकी है और आज सेमी की राह के लिए दूसरे टीमों पर भी निर्भर है। टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 2 दफ़ा ज़िम्बाब्वे ने पटकनी भी दी है। इस वजह से भारत कोई भी कोताही बरतने की गलती नहीं करेगा। भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच कुल 7 टी-20 मैच हुए हैं जिनमें से भारत 5-2 से आगे है।

ज़िम्बाब्वे के पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं। उनकी टीम में सबसे खतरनाक खिलाड़ी है सिकंदर रज़ा जो किसी भी वक़्त अपने हरफनमौला खेल से मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते है। वे गेंद और बल्ले से अपनी टीम के लिए धमाल मचा रहे है।

भारतीय खिलाड़ी है फॉर्म में

भारत के सारे प्लेयर्स अपने शानदार फॉर्म में है। टीम का हर खिलाड़ी जीत में अपनी भूमिका निभा रहा है। बॉलिंग और बैटिंग दोनों क्षेत्रों में सारे खिलाड़ी मिल कर टीम के जीत में योगदान दे रहे है। पिछले मैच में केएल का फॉर्म में आना भारत के लिए एक सुखद संदेश है।

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेल चल रहा है। मैच का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क और डिज़्नी + हॉटस्टार पर जारी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...