T - 20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, क्रिकेट प्रेमी भी हुए मायूस

t - 20 varld kap se pahale bhaarateey teem ko laga bada  jhataka, kriket premee bhee hue maayoos

क्रिकेट न्यूज। क्रिकेट प्रेमियों और भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के पहले निराश करने वाली खबर का खुलासा हुआ है। मालूम हो की रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अगले महीने यानी जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है. टीम अपना आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी, जो न्यूयॉर्क में होगा.

इस बार वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही भारतीय टीम के लिए एक तगड़ा झटका देने वाली खबर सामने आ रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस बार वर्ल्ड कप में दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. जबकि पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. यह खुलासा क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में किया है.

इसके मुताबिक, दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम के खेलने की संभावना सबसे ज्यादा है. ऐसे में रिजर्व डे का नहीं होना, भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है. हालांकि आईसीसी ने मैच कराने के लिए रिजर्व डे की बजाय 4 घंटे 10 मिनट का अतिरिक्त समय निर्धारित किया है, ताकि उस मैच को उसी दिन खत्म किया जा सके. इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को होगा.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story