20 साल से था आतंक का पर्याय, आखिरकार गिरा नक्सली सरगना…पुलिस मुठभेड़ में 15 लाख का इनामी ढेर….
झारखंड के गुमला जिले में बड़ा एनकाउंटर, पीएलएफआई प्रमुख मार्टिन केरकेट्टा मारा गया, हथियार बरामद

झारखंड के गुमला जिले में बड़ा एनकाउंटर, पीएलएफआई प्रमुख मार्टिन केरकेट्टा मारा गया, हथियार बरामद
गुमला/रांची। झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार देर रात एक बड़ी कामयाबी मिली है। 15 लाख के इनामी और पीएलएफआई (Peoples Liberation Front of India) सुप्रीमो मार्टिन केरकेट्टा को पुलिस ने गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया।
पुलिस को इनपुट मिला था कि मार्टिन अपने हथियारबंद दस्ते के साथ एक व्यापारी से लेवी वसूली के इरादे से चंगाबाड़ी ऊपरटोली पहुंचा है। सूचना मिलते ही गुमला एसपी हरिश बिन जमा के निर्देशन में विशेष टीम ने घेराबंदी कर दी। खुद को घिरता देख नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मार्टिन मौके पर ही ढेर हो गया।
70 से अधिक मामलों में वांटेड मार्टिन बीते दो दशकों से झारखंड के कई जिलों—गुमला, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा और रांची में नक्सली गतिविधियों में लिप्त था। वह पीएलएफआई के पूर्व प्रमुख दिनेश गोप का करीबी सहयोगी था और गोप की गिरफ्तारी के बाद संगठन की कमान मार्टिन को सौंपी गई थी।
मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन में एंटी नक्सल क्यूआरटी और दो थानों की पुलिस शामिल रही। इलाके में फिलहाल सघन तलाशी अभियान चल रहा है।
गुमला एसपी हरिश बिन जमा ने कहा, “यह नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता है। लंबे समय से वांटेड मार्टिन केरकेट्टा की मौत से संगठन को करारा झटका लगा है।”