झारखंड के स्कूलों में बदलेगा सिलेबस, अब स्थानीय महापुरुषों के बारे में पढ़ेंगे बच्चे
Syllabus will change in Jharkhand schools, now children will study about local great men

साल 2026 से झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों में सिलेबस बदल जाएंगे. 2026 के नए शैक्षणिक सत्र में जहां पहली से चौथी कक्षा तक क पाठ्यक्रम बदले जाएंगे.
वहीं 2027 से पांचवी से आठवीं तक के सिलेबस में बदलाव किया जाएगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
झारखंड शैक्षिक अनुशंधान व प्रशिक्षण परिषद् के नेतृत्व में इसका बदलाव किया जाएगा. इसके लिए विषय विशेषज्ञों और शिक्षकों के सहयोग से सिलेबस तैयार होगा.
गौरतलब है कि झारखंड बनने के बाद दूसरी बार पहली से चौथी क्लास के सिलेबस में बदलाव किया जा रहा है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह बदलाव किये जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झारखंड के सामाजिक सांस्कृतिक परिवेश के साथ साथ यहां के महापुरुषों से लेकर आंदोलकारियों के बारे पढ़ाया जाएगा.
अब बच्चे गुरूजी शिबू सोरेन की जीवनी उनके आंदोलन, त्याग के बारे में पढ़ेते साथ ही इंडियन क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, हॉकी –तिरंजादी समेत अन्य खेलों में राज्य का राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले खिलाड़ियों के बारे से उन्हें पढ़ाया जाएगा.