इलाज के दौरान स्विमिंग कोच की मौत, JSCA स्टेडियम के चौथे तल्ले से लगाई थी छलांग..

रांची । राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित JSCA स्टेडियम से कल सुबह स्विमिंग कोच चौथे तल्ले से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम बादल कुमार है। मृतक स्विमिंग कोच मूल रूप से बिहार के पटना जिले के रहने वाले थे।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस बात का जानकारी मिली है, कि स्विमिंग कोच बादल कुमार किसी लड़की से प्यार करते थे लेकिन लड़की के मना करने पर स्विमिंग कोच बादल कुमार आत्महत्या करने की प्रयास किया था। फिलहाल इस मामले की जानकारी पुलिस वाले ने मृतक के परिवार को दे दी है।