सस्पेंड : ड्यूटी छोड़ बकरी बाजार में तफरी कर रहे चार रेलकर्मियों पर गिरी गाज… इंस्पेक्शन के दौरान लापरवाही देख अफसरों का भी सर चकराया

रांची: मुरी रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी छोड़ रांची में बकरी बाजार पूजा पंडाल घूम रहे सीआई प्रमोद कुमार को रांची रेल मंडल प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा गया है कि क्यों नहीं आप के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए? सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने औचक निरीक्षण में यह कार्रवाई की। सीआई के अलावा ड्यूटी से गायब तीन अन्य रेल कर्मियों को भी सस्पेंड किया है। दरअसल रांची मंडल के सीनियर डीसीएम को सूचना मिली कि कुछ रेलकर्मी अपने ड्यूटी से गायब है। इस पर उन्होंने बुधवार रात 12 बजे से 3 बजे हटिया रेलवे स्टेशन का इंस्पेक्शन किया।
बिना किसी को सूचना दिए यात्री बनकर बुकिंग ऑफिस पहुंचे, जहां काउंटर पर किसी भी कर्मचारी को नहीं देखा। उसके बाद ट्रेन इंक्वायरी ऑफिस गए, वहां ड्यूटी से एक ईटीईटी गायब थे। यानी ट्रेन इंक्वायरी ऑफिस में ट्रेन से संबंधित जानकारी देने के लिए कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने एक चपरासी को भी ड्यूटी से गायब पाया। रात के 3:00 बजे ही सीनियर डीसीएम ने मौके पर मौजूद अधीनस्थ अधिकारी एसीएम यानी असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर से कहा कि ड्यूटी से अनुपस्थित चारों रेल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसकी सूचना संबंधित कर्मियों को दें।
किसने छुट्टी भी जवाब दिया- किसी ने नहीं
मुख्यालय छोड़ रांची में घूमने की जानकारी मिलने के बाद कमर्शियल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को सीनियर डीसीएम ने फोन लगाया और पूछा
कहां हैं आप? इस पर उन्होंने जवाब दिया रांची में
किसने छुट्टी दी..??
इस जवाब पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने शो कॉज नोटिस जारी करते हुए कहा कि क्यों नहीं आपके ऊपर विभागीय कार्यवाही की जाए??
रेल मंत्रालय का आदेश दुर्गा पूजा में हर कर्मी ड्यूटी करें, सुनिश्चित करें
रेल मंत्रालय की ओर से आदेश दिया गया कि दुर्गा पूजा में यह सुनिश्चित किया जाए कि हर कर्मचारी अपनी ड्यूटी करें। ड्यूटी आवर में कोई भी रेलकर्मी गायब नहीं रहेंगे। इस मद्देनजर सीनियर डीसीएम ने स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।
चारों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी
-निशांत कुमार, सीनियर डीसीएम, रांची रेल डिवीजन