कांग्रेस के निलंबित विधायक 10दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए,अब CID करेगी जांच…
रांची कोलकाता पुलिस ने कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायक सहित कुल 5 आदमी को गिरफ्तारी करने के बाद अदालत में पेश किया। जहां से सभी को 10 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तीनों विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप गिरफ्तारी उनके पास से बरामद 4800000 रुपए के कारण हुए थे। जिनकी स्पष्ट जानकारी नहीं देने के कारण कोलकाता पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
कांग्रेस के तीनों विधायकों को भारी मात्रा में नकदी के साथ शनिवार की शाम हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद देर रात उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। विधायकों से लगातार पूछताछ के बाद भी वे सभी पैसे का स्रोत नहीं बता पाए। पैसा कहां से आए? किसलिए आए? इनमें तीनों विधायक अलग-अलग बयान की बात भी सामने आई।
हावड़ा ग्रामीण एसपी स्वाति भंगालिया ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच बंगाल की सीआईडी को सौंप दी है। इसके अलावा आयकर विभाग भी अपने स्तर से जांच कर रहा है। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा ग्रामीण पुलिस तीनों विधायकों को पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास वाहन की तलाशी के दौरान नकदी के साथ हिरासत में लिया था। जामताड़ा के विधायक की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश जब्त की गई थी। गाड़ी में सवार डॉक्टर इरफान अंसारी ने दावा किया था कि झारखंड उत्सव के लिए साड़ी खरीदने हेतु कोलकाता के बड़ा बाजार आते हैं, यह पैसा उसी से जुड़ा है।
पूरे मामले में एक बात और छनकर बाहर आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि जिस समय नकदी के साथ विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, नमन कोंगाड़ी और राजेश कच्छप पकड़े गए थे, उसी समय उनकी गाड़ी के ठीक पीछे कांग्रेस के दो और विधायक थे। लेकिन वाहन चेकिंग होता देख अपनी गाड़ी घुमा कर भाग खड़े हुए। सूत्रों की मानें तो कई अन्य विधायक को भी इसी तरह गुवाहाटी जाना था। लेकिन 3 विधायकों के पकड़े जाने से मामला उजागर हो गया,जिसके बाद सभी सतर्क हो गए।