हैरतअंगेज खबर: मरा समझकर छोड़ा गया था कोबरा, दो टुकड़ों में कटा सांप फिर भी डस गया 6 साल का मासूम, मौके पर मौत

Shocking news: The cobra was released thinking it was dead, the snake was cut into two pieces but still it bit a 6 year old innocent, he died on the spot

Regional News : ज़हरीले नाग सांप से जुड़ी एक घटना अपने आप में अविश्वसनीय लेकिन सच्ची है। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। गांव के खेत में दो टुकड़ों में कटे एक कोबरा सांप ने 6 साल के मासूम को डंस लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा न केवल एक परिवार का बल्कि पूरे गांव का दिल तोड़ गया।

 

जानकारी के मुताबिक सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत अंतर्गत नुसरत चकला मुसहरी गांव में एक 6 वर्षीय मासूम बच्चा सुजीत कुमार एक दो टुकड़ों में कटे कोबरा के डंस का शिकार हो गया। सांप को ग्रामीणों ने मृत समझकर खेत में छोड़ दिया था, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने एक बच्चे की जान ले ली।

 

खेलते-खेलते पहुंचा खेत की ओर, फिर नहीं लौटा

घटना रविवार की दोपहर की है। गांव के कुछ किसान खेत की जुताई के दौरान एक कोबरा सांप को दो टुकड़ों में काट बैठे। उन्होंने उसे मृत समझा और वहीं खेत में छोड़ दिया। उसी क्षेत्र में कुछ देर बाद सुजीत कुमार खेलते हुए पहुंच गया, और तभी खेत में पड़े उस अधमरे कोबरा ने उसे डस लिया। डसते ही सुजीत की तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार और ग्रामीण तत्काल उसे लेकर अस्पताल भागे, लेकिन रास्ते में ही मासूम की मौत हो गई।

 

इकलौते बेटे की मौत, मां का रो-रोकर बुरा हाल

सुजीत की मां सुचिता देवी और पिता जीतो सदा गहरे सदमे में हैं। परिवार वालों ने बताया कि सुजीत उनका इकलौता बेटा था, जो काफी मन्नतों के बाद जन्मा था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे अंधकार में धकेल दिया है।घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। सुजीत का शव जब घर लाया गया तो वहां विलाप और चीख-पुकार मच गई। आस-पड़ोस के लोग भी इस हृदयविदारक हादसे से स्तब्ध हैं।

 

चेतावनी और लापरवाही का परिणाम

यह घटना ग्रामीण लापरवाही और अनजाने खतरे की भयावह याद दिलाती है। विशेषज्ञों के अनुसार, सांप का शरीर दो हिस्सों में कटने के बावजूद उसका सिर कुछ समय तक सक्रिय रह सकता है, और वह डस सकता है। यह तथ्य आम जनता को शायद मालूम नहीं था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

Related Articles