रांची। झारखंड में गरमी में तप रहा है। लू की वजह से जिंदगी अस्त व्यस्त हो गयी है। तीखी धूप और गरमी का सबसे ज्यादा असर छोटे-छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। लिहाजा राज्य सरकार ने स्कूलों में गरमी की छुट्टी बढ़ा दी है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि स्कूलों में 14 जून तक गरमी की छुट्टियां बढ़ा दी गयी है। पहले 12 जून यानि सोमवार को स्कूल को खुलना था।

यहां देखे आदेश

स्कूल शिक्षा सचिव ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किय है। सभी सरकारी, गैर सरकारी के अलावे सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्रात्प स्कूलों के लिए ये आदेश दिया है। शिक्षा सचिव ने कहा कि इस दौरान पढ़ाई में होने वाले नुकसान की भारपाई के लिए अलग से निर्देश विभाग की तरफ से जारी किया जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...