रांची: देश के कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप है और तापमान में इजाफा हो गया है। इसी को देखते हुए कई राज्यों ने अपने यहां समर वेकेशन यानी ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान हो चुका है। उत्तर प्रदेश, बिहार के बाद झारखंड में भी गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान हो गया है। रांची सहित झारखंड के अन्य जिलों में जल्द समर वेकेशन शुरू होने वाले हैं। जानें कब से कब तक बंद रहेंगे झारखंड के स्कूल।

जैसा कि इन दिनों झारखंड में गर्मी का सीतम जारी है. झारखंड के कई जिलों में पारा 40 के पार पहुंच गया है. इस भीषण गर्मी को देखते हुए झारखंड के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 12 मई से शुरू होने जा रहा है, जो 9 जून तक रहेगी. वहीं, कई स्कूलों ने तो गर्मी की छुट्टी के डेट भी घोषित कर दिये हैं. कई स्कूलों में 12 मई से छुट्टी घोषित की गयी है, तो कुछ स्कूलों ने 13 या 14 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है. राज्य में 15 मई से लगभग सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी शुरू हो जायेगी. बता दें कि इससे पहले झारखंड के सभी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 21 मई से 10 जून 2023 तक की घोषणा की गई थी, जो कि अब बदल गया है.

इन स्कूलोंं में इस दिन से गर्मी की छुट्टी

  • कैंब्रियन, केराली, मनन विद्या मंदिर स्कूल – 12 मई
  • डीएवी नंदराज, संत फ्रांसिस – 13 मई
  • डीपीएस, गुरुनानक स्कूल, ब्रिज फोर्ड स्कूल, विकास स्कूल पुंदाग – 14 मई
  • सेंट थॉमस -17 मई
  • फिरायालाल स्कूल – 19 मई
  • ऑक्सफोर्ड स्कूल – 20 मई
  • सरला बिरला – 23 मई

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...