होटल में अचानक शुरू हुई सांपों की ‘बारात’! इस रिसॉर्ट से एक साथ निकले 18 कोबरा, मचा हड़कंप – देखें वायरल वीडियो

उदयपुर :श्रावण मास में सांप दिखना भले ही शुभ संकेत माना जाता है, लेकिन जब किसी होटल के गार्डन से एक साथ 18 कोबरा सांप निकल आएं, तो डर और दहशत का माहौल बनना लाज़मी है।
ऐसा ही कुछ हुआ उदयपुर के सेवाश्रम थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में, जहां कर्मचारियों की आंखें उस समय फटी की फटी रह गईं जब उन्होंने एक कोबरा के साथ उसके 18 बच्चे देखे — और वो भी फन फैलाए।

कबाड़ में बना था ‘कोबरा हाउस’

होटल के बगीचे में पुराना कबाड़ पड़ा हुआ था, जिसे हटाने पर कोबरा और उसके 18 सांप बाहर आ गए। अचानक इतने सारे सांपों को देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए। सभी ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया।

रेस्क्यू टीम ने बचाई जान, नहीं पहुंचाया किसी को नुकसान

वन्य प्राणी रेस्क्यू सेंटर की टीम मौके पर पहुंची और सभी सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया
टीम प्रमुख डॉ. चमन सिंह चौहान ने बताया कि गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह बहुत ही दुर्लभ मामला था जहां कोबरा ने अपने बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचाया, जबकि आमतौर पर वह उन्हें खुद ही खत्म कर देता है।

कोबरा की जीवन प्रक्रिया है चौंकाने वाली

जानकारों के अनुसार, कोबरा एक बार में 12 से 20 अंडे देता है। अंडों से कुछ दिनों में बच्चे निकलते हैं, लेकिन यह पहली बार है जब सभी बच्चे जिंदा पाए गए और एक साथ देखे गए। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Related Articles