रांची : राजधानी रांची में माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड के बाद लोग आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर आए है. वे अपराधियों के गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। इधर, झारखंड पुलिस मुख्यालय भी इस मामले को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहा है. मुख्यालय की तरफ से डीआईजी और एसएसपी को सख्त निर्देश दिए गए है.

मामले के उद्भेदन को लेकर तेजी से कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है. राजधानी की विधिव्यवस्था को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय का निर्देश अहम माना जा रहा है.

मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन

बुधवार रात हुए सुभाष मुंडा हत्याकांड को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय लगातार मोनिटरिंग कर रहा है ताकि घटना का जल्द उद्भेदन किया जा सकें.

वहीं पुलिस मुख्यालय के निर्देश मिलते ही एसआईटी का भी गठन कर दिया गया है. जो सिटी एसपी रांची के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया है जिसमें दो डीएसपी, 02 इंस्पेक्टर, 02 एसआई, और 02 एएसआई शामिल है.

बता दें, इस घटना को 3 अज्ञात अपराधियों ने उस वक्त अंजाम दिया है जब माकपा नेता सुभाष मुंडा कुछ लोगों के साथ अपने दफ्तर में मौजूद थे.

वहीं सुभाष मुंडा के हत्या होने की खबर मिलते ही पूरे इलाके समेत राजधानी रांची में लोग आक्रोशित होकर अपराधियों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से कर रहे है।

इधर, इस घटना के बाद रांची एसएसपी ने नगड़ी थानेदार को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही इनके जगह पर 2018 बैच के रोहित को नगड़ी थानेदार का प्रभार सौंपा गया

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...