गुमला : पुलिस को भाकपा माओवादी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली. चैनपुर थाना के टोंगो सेमल बरटोली जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादी के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. जिसमें छह लाख रुपये का इनामी सबजोनल कमांडर लजीम अंसारी मारा गया. लजीम पर झारखंड पुलिस ने पांच लाख और एनआईए ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। घटना शुक्रवार की देर शाम की है. लजीम के मारे जा बाद सबजोनल कमांडर रंथु उरांव व खुदी मुंडा सहित अन्य नक्सली भागने में सफल रहे. पुलिस इन चारों नक्सलियों को भी जंगल में घेरने में लगी हुई है।

तीन लाख के इनामी सबजोनल कमांडर राजेश उरांव को मार गिराया था. राजेश के मारे जाने के बाद रंथु, लजीम और खुदी भाग गये थे. पुलिस इन नक्सलियों के पीछे लगी हुई थी. शुक्रवार की शाम को टोंगो जंगल में नक्सलियों का सामना पुलिस से हो गयी. इसके बाद दोनों और से दर्जनों राउंड गोली चली. जिसमें लजीम को गोली लगी और वह जंगल में ही ढेर हो गया. बैक-अप टीम के पहुंचने के बाद पुलिस ने लजीम के शव को देर रात जंगल से बरामद की. घटना स्थल से राइफल, गोली व अन्य सामान भी मिला है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लजीम अपने साथी रंधु, खुदी व अन्य दो लोगों के साथ टोंगो के जंगल के समीप गांव में छिपा हुआ था. तभी पुलिस नक्सलियों की तलाश करते पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसमें नजीम वहीं पास ढेर हो गया. वह लुंगी व शर्ट पहने हुए था. कमर में गमछा बंधा था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...