सब इंस्पेक्टर मिले कुछ इस हाल में…लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले, हाथ में वर्दी…आंखे चढ़ी हुई…जानिये क्या हा पूरा मामला
The sub-inspector was found in this condition...people caught him and handed him over to the police, uniform in hand...angry eyes...know what the whole matter is

Police News: हाथ में वर्दी, आंखें लाल…गांव वालों ने ही सब इंस्पेक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सब इंस्पेक्टर का नाम चंदन कुमार है, जिस पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। मामला बिहार की राजधानी पटना का है, जहां गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने नशा करते हुए एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को रंगेहाथ पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया पुलिसकर्मी पटना जिले का रहने वाला चंदन कुमार है, जो फिलहाल छपरा जिले के पुलिस लाइन में तैनात है और अनुकंपा के आधार पर नौकरी कर रहा है। बताया जा रहा है एसआई अपनी वर्दी उतारकर हाथ में लिए हुए था और स्थानीय युवकों के साथ कोटा का नशा कर रहा था।
सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुलिसकर्मी को थाने ले आई।स्थानीय लोगों ने बताया कि चंदन कुमार पिछले एक महीने से लगातार गंगा ब्रिज इलाके में आकर युवाओं के साथ सूखा नशा करता था।
इलाके में इस अवैध कारोबार के धड़ल्ले से चलने की भी शिकायतें हैं। चंदन कुमार पर पहले भी ड्यूटी से फरार रहने के आरोप लग चुके हैं।गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि स्थानीय लोगों ने एक एसआई को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। उसके पास से फिलहाल कोई नशे का सामान बरामद नहीं हुआ है। मामले की जानकारी उसके वरीय अधिकारियों को दे दी गई है।