सब इंस्पेक्टर का DNA टेस्ट : महिला दारोगा से रेप की कोशिश मामले में SI का होगा DNA टेस्ट, जेल से लिया गया सैंपल

DNA test of sub-inspector: SI will undergo DNA test in the case of attempted rape of a female inspector, sample taken from jail

ASI Rape News: महिला दारोगा से रेप की कोशिश मामले में सब इंस्पेक्टर का DNA टेस्ट होगा। जेल में सब इंस्पेक्टर का डीएनए सैंपल लिया गया है, जो जांच में भेजा गया है। दरअसल मथुरा के मगोर्रा थाने के सरकारी आवास में रहने वाली महिला दारोगा के कमरे में घुसकर उप निरीक्षक ने रेप की कोशिश की थी। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर जांच के आदेश दिये गये है।

 

इस मामले में महिला दारोगा ने एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय से शिकायत की। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर मोहित के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, साथ ही उसे सस्पेंड कर दिया गया। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी।

 

पहले मामले की जांच सीओ गोवर्धन कर रहे थे, लेकिन अब यह जांच मांट की महिला अधिकारी गुंजन सिंह करेंगी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस प्रकरण की जांच पहले सीओ गोवर्धन आलोक कुमार को सौंपी गई थी। लेकिन वादी महिला होने के कारण एसएसपी ने निष्पक्ष विवेचना कराने के लिए मांट की महिला सीओ गुंजन सिंह को जांच सौंपी है।

 

इससे पहले जेल से आरोपित दारोगा के डीएनए सैंपल लेकर लैब भेजे गए हैं। पुलिस अब महिला दारोगा के न्यायालय में बयान दर्ज कराया जायेगा। दरअसल मगोर्रा थाना परिसर में बने सरकारी आवास में महिला दारोगा के साथ सब इस्पेक्टर ने रेप की कोशिश की थी।

 

शिकायत के मुताबिक थाने में तैनात दारोगा मोहित राणा जरूरी काम का बहाना बनाकर दरवाजा खुलवाया और जबरन अंदर घुस गया। आरोप है कि उप निरीक्षक ने महिला दारोगा को पकड़कर अपने कमरे में ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने धक्का देकर नीचे गिरा दिया और दुष्कर्म की कोशिश की।

Related Articles