पुणे। गेमिंग एप Dream 11 में सब इंस्पेक्टर ने डेढ़ करोड़ जीते हैं। हालांकि इस जीत ने सब इंस्पेक्टर की मुश्किलें खड़ी कर दी है। उसकी नौकरी पर भी खतरा मंडरा रहा है। ड्रीम11 क्रिकेट फैंटेसी एप (dream11 fantasy game app) पर सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने डेढ़ करोड़ रुपये जीते थे। इस जीत को लेकर एक भाजपा नेता ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से शिकायत की है।

शिकायत के बाद पुलिस विभाग इस मामले की जांच में जुटा है कि क्या सरकारी अफसर को इस तरह का गेम खेलने की अनुमति होती है या नहीं। सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने ड्रीम इलेवन (dream11) एप पर टीम बनाई थी। किस्मत से उनकी टीम रैंक-1 पर रही और सोमनाथ डेढ़ करोड़ रुपये जीत गए। इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद सोमनाथ ने मीडिया के सामने अपनी खुशी का इजहार किया।

जब यह मामला सुर्खियों में आया तो खबर पुलिस महकमे तक पहुंची और अफसरों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए. अब इस मामले की शिकायत सरकार तक पहुंच गई है। सब इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे ने बताया था कि वे बीते करीब 2-3 महीने से ड्रीम इलेवन (dream eleven) पर टीम बनाकर फैंटेसी क्रिकेट (fantasy game) में किस्मत आजमा रहे थे।

इसी बीच बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में तीन टीमें बनाकर किस्मत आजमाई। इसमें सोमनाथ की दूसरी टीम रैंक वन पर रही। जब सोमनाथ ने मोबाइल पर देखा कि उनकी टीम पहले नंबर पर है और वे डेढ़ करोड़ रुपये जीत चुके हैं, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन कुछ ही देर में ये खुशियां काफूर हो गयी। भाजपा नेता ने डिप्टी सीएम से इस मामले में शिकायत कर दी। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...