15 हजार घूस लेते सब इंस्पेक्टर हुआ गिरफ्तार... केस डायरी लिखने के एवज में माग रहा रिश्वत...कोर्ट के सामने पकड़ाया
धनबाद। घूसखोर सब इंस्पेक्टर को ACB रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आज सुबह ACB की टीम ने 15 हजार रुपये लेते SI को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार SI का नाम निलेश कुमार सिंह है। निलेश सिंह केस डायरी लिखने के बदले 50 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहा था। इन्ही 50 हजार में से पहली किश्त 15 हजार रूपये लेते एसीबी ने सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक संजय कुमार चौहान नाम के व्यक्ति का एक केस लोयाबाद थाने में चल रहा था। वादी के काउंटर केस में डायरी लिखने के बदले लोयाबाद थाने का सब इंस्पेक्टर निलेश 50 हजार रूपये रिश्वत मांग रहा था। संजय चौहान ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी।
एसीबी ने इस मामले में जांच की, तो आरोप सही मिला, जिसके बाद सब इंस्पेक्टर को ट्रैप करने के लिए एसीबी ने जाल बिछाया। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह की ओर से वादी संजय चौहान को धनबाद कोर्ट बुलाया गया था। इसी दौरान वादी ने उसे 15 हजार रूपये बतौर घूस जैसे ही दिये, एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद एसआई को एसीबी की टीम लेकर अपने दफ्तर चली गयी है, जहां उससे पूछताछ चल रही है।