व्हाइट शर्ट को इन 3 अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करें और बनाएं अपना फैशन स्टेटमेंट…हर कोई करेगा तारीफ
Style the white shirt in these 3 different ways and make your fashion statement...everyone will praise you

Fashion Tips In Hindi: गर्मियों का मौसम बस शुरू ही होने वाला है. वहीं व्हाइट एक ऐसा रंग होता है, जो कि आपकी अलमारी में होना ही चाहिए. यह गर्मी हो या सर्दी सभी मौसमों में काम आता है. व्हाइट शर्ट वो क्लासिक आउटफिट है जो हर मौके पर सूट करता है, चाहे आप ऑफिस जा रहे हों, किसी पार्टी में हों या फिर एक कैजुअल डे एंजॉय कर रहे हों. वहीं व्हाइट शर्ट हमेशा से ही फैशन के दौर का हिस्सा रही है. आइए आपको बताते हैं कि आप इस शर्ट को किस तरीके से स्टाइल कर सकते हैं.
ऑफिस के लिए
व्हाइट शर्ट को आप डार्क कलर की स्लिम-फिट पैंट्स के साथ पहन सकते हैं. यह सबसे आसान और प्रोफेशनल लुक है. इसके अलावा आप इसे पैंट्स के बजाय स्कर्ट पहनना पसंद है, तो व्हाइट शर्ट के साथ स्ट्रेट या पेंसिल स्कर्ट बहुत अच्छा लगेगा. बेल्ट का इस्तेमाल करके आप अपने आउटफिट को और भी बेहतर बना सकते हैं. इसके साथ आप सिंपल स्टड इयररिंग्स और एक पतली चेन या वॉच इस लुक को परफेक्ट बनाएगी.
पार्टी के लिए
पार्टी के लिए आप व्हाइट शर्ट से अपने आप को एक ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक दे सकती है.पार्टी लुक के लिए आप अपनी व्हाइट शर्ट को क्रॉप लुक देने के लिए नॉट कर सकते हैं. इसे शॉर्ट स्कर्ट या हाई-वेस्ट जींस के साथ पेयर करें. यह कूल और ट्रेंडी लुक देगा. व्हाइट शर्ट को शिमरी या सीक्विन स्कर्ट या पैंट्स के साथ पहनें. यह कॉन्ट्रास्ट पार्टी लुक को खास बना देगा. नेकलेस या बड़े इयररिंग्स के साथ आपका लुक पार्टी-रेडी होगा.
कैजुअल डे
व्हाइट शर्ट को ब्लू या ब्लैक जींस के साथ पहनना सबसे कॉमन लेकिन इफेक्टिव स्टाइल है. शर्ट को हल्का सा टक करें और व्हाइट स्नीकर्स या स्लिप-ऑन शूज पहनें. ये कैजुअल लेकिन स्मार्ट लुक देगा.आप व्हाइट शर्ट को एक लेयरिंग पीस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. अपनी शर्ट को ओपन छोड़कर अंदर स्लीवलेस टॉप या टी-शर्ट पहनें. स्नीकर्स के अलावा फ्लैट्स या स्लाइडर्स भी इस लुक को बहुत अच्छे से कंप्लीट करेंगे.