कोटा/पटना। मेडिकल इंट्रेंस नीट (NEET) कोचिंग की तैयारी कर रहे एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्र का नाम आर्यन है, जो बिहार के नालंदा के खोजपुरा का रहने वाला था। छात्र मेडिकल की तैयारी के लिए पिछले एक साल से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था, इसी दौरान उसने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में कमला उद्यान एरिया में रह रहा था। पुलिस को कमरे की जांच के दौरान लड़की को लिखे लेटर मिले हैं।

पुलिस ने आर्यन के कमरे को खंगाला तो उसके नोट्स के बीच लेटर मिले। जब पड़ताल की तो पता चला ये लेटर आर्यन ने किसी लड़की के नाम लिखे थे। हालांकि पुलिस ने अभी सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लेटर मिलने के बाद वह इस एंगल पर भी जांच कर रहे हैं।पुलिस अब उन लेटर और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर जांच में जुटी है। इधर परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।

परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेटर में लिखे नाम के आधार पर लड़की की भी पहचान हो रही है, पुलिस इस मामले में जांच परिजनों से भी पूछताछ करेगी। स्टूडेंट ने नोट बुक के बीच एक लड़की को लिखे लेटर रखे थे। कोटा में वह कमला उद्यान इलाके के रेहान रेजिडेंसी में रहता था। बुधवार शाम को कोचिंग से आने के बाद वह अपने कमरे में गया, फिर रात तक बाहर नहीं आया। इस बीच, परिजनों ने आर्यन को कॉल किया ताे उसने रिसीव नहीं किया।

इस पर परिजनों ने हॉस्टल के वार्डन को कॉल कर बताया। वार्डन ने आर्यन के कमरे का गेट खटखटाया तो वह अंदर से लॉक था। काफी देर तक गेट नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई। रात करीब 9 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और गेट तोड़ा तो आर्यन अपने कमरे में पंखे से लटका हुआ था।शव को नीचे उतार एमबीएस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...