जामताड़ा। जैक के 10वीं व 12वीं रिजल्ट आने के बाद जहां एक ओर छात्र-छात्राएं खुशी के माहौल में झूम रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जामताड़ा में बारहवीं कक्षा की एक छात्रा ने फेल होने के बाद खुदकुशी कर ली। इस खबर ने परिवार वालों के साथ ही आस-पास के लोगों को सन्न कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। छात्र इंटर साइंस का स्टूडेंट था। फेल होने से इतना बड़ा धक्का लगा कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

मामला जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र के सुड़ियापानी गांव का है। साइंस इंटर के छात्र पवित्र पाल ने पलाश के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। पवित्र पाल नाला आरके प्लस टू स्कूल का छात्र था। पवित्र पाल के पिता बलराम पाल ने इस बाबत नाला थाने में आवेदन देकर यूडी मामला दर्ज कराया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को इंटर साइंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें पवित्र पाल को अनुत्तीर्ण होने की सूचना मिली है। पिता बलराम मंडल का कहना है कि रिजल्ट घोषित होने के बाद मंगलवार शाम में पवित्र पाल पांच बजे के बाद लापता हो गया।

काफी खोजबीन के बाद गांव के लोगों और परिजनों ने गांव के पास के जंगल में पलाश के एक पेड़ से झूलते शव को बरामद किया। इसके बाद क्षेत्र के मुखिया और नाला थाना पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही नाला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...