गोड्डा राज्य भर के शिक्षक उत्क्रमित वेतनमान को लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से वेतन विसंगति दूर करने के लिए सरकार से आग्रह कर रही है। उत्क्रमित वेतनमान की एक सूत्री मांग के लिए गोड्डा से एक कमिटी बनाकर आंदोलन का आगाज किया गया, जिसमें राज्य भर के शिक्षक जुड़ गये हैं।
प्राथमिक शिक्षकों की वेतन विसंगति को लेकर गोड्डा जिला के शिक्षकों ने फिटमेंट संघर्ष समिति का गठन करते हुए पूरे राज्य के शिक्षकों को गोलबंद किया। एक सूत्री मांग के तहत जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक अपनी मांग पहुंचा कर वेतन विसंगति दूर करने का गुहार लगा रही है। गोड्डा जिला कमिटि को ही अन्य जिला कमिटियों ने मातृ कमिटी मान कर आंदोलन कर रही है।
इसी क्रम में विधायक प्रदीप यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा दीपिका पाण्डेय सिंह, लोबिन हेम्ब्रम, डाॅ नीरा यादव कोचे मुंड़ा, भूषण वाड़ा, पूर्व विधायक संजय यादव गोड्डा जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव , जेएमम गोड्डा जिला अध्यक्ष वासुदेव सोरेन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष खूंटी रामेश्वर चौधरी, जेएमम जिला अध्यक्ष खूंटी जुबैर अहमद को फिटमेंट संघर्ष समिति गोड्डा ,खूंटी और सिमडेगा के सदस्यों ने धनंजय महतो, मृगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम से सरकार द्वारा उत्क्रमित वेतनमान के तहत वेतन विसंगति दूर कराने का आग्रह किया है.

विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह द्वारा मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग जगन्नाथ महतो और गोड्डा जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव द्वारा वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को पत्र देकर प्रभावित शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर करने का आग्रह किया है।

सभी सदस्यों ने शिक्षक समुदाय को निर्णय लिया कि हमलोगों एकल मांग – उत्क्रमित वेतनमान पर ही सबसे पहले एक होकर अभियान को जारी रखना है, क्योंकि वित्त विभाग द्वारा इसे 2014 में प्राथमिक शिक्षकों के साथ सचिवालय कर्मियों को एक साथ एक ही संकल्प पत्र से दिया था जिसे वापस कर पुनः 2019 में शिक्षकों को छोड़ते हुए केवल सचिवालय कर्मियों को दे दिया गया जो न्याय संगत नहीं है।

सचिवालय कर्मियों की तरह शिक्षकों पर भी अनुशंसा लागू कराना है। बैठक डाॅ. योगेश्वर महतो की अध्यक्षता में दो सत्रों में हुई। शिक्षकों में कमिटी के योगेन्द्र कु. दास, सुरेश कु. भगत, गोपाल कु. दास, ज्ञान प्रकाश, नीलांबर ठाकुर, मनोज कुमार मिश्रा, राजेन्द्र कुमार झा, योगानंद सिंह, डॉ रोहित साह, अंसार आलम, मो. सेराजउद्दीन , राजेन्द्र कु. झा, डॉ मौसम कु. ठाकुर आदि उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...