मुंबई। अब तक अर्धनग्न का प्रदर्शन या तो शासकीय कर्मचारी या फिर अभ्यर्थी अपनी मांगों को समर्थन में करते रहे हैं, लेकिन पहली बार ऐसा होगा, जब अभिभावक अपनी मांगों को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन करने पहुंचे और चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो अगली बार पूरा नग्न प्रदर्शन करेंगे। मामला महाराष्ट्र के वाशिम जिले का है। जहां स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा करवाने के लिए अभिभावकों ने ठंड में शर्ट उतारकर अर्धनग्न हालत में प्रदर्शन किया।

स्कूल में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने को लेकर बार-बार की गई मांग के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर अगले 7 दिनों में उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे सभी कपड़े उताकर पूर्ण नग्न हालत में प्रदर्शन करेंगे। इससे शिक्षण विभाग में हलचल मच गई। दरअसल महाराष्ट्र के वाशिम जिले के मंगरुलपीर शहर के जिला परिषद हाईस्कूल में कक्षा 5वीं से कक्षा 12वीं तक में पढ़ने वाले 1300 विद्यार्थी हैं। इन छात्रों को पढ़ाने के लिए 37 शिक्षकों की जरूरत है, लेकिन स्कूल में सिर्फ 16 शिक्षक ही पढ़ा रहे हैं।

शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए पंचायत समिति के गुट शिक्षण अधिकारी से 2 बार लिखित रूप में मांग भी की थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला. जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो अभिभावकों ने समिति के गुट शिक्षण को लिखित रूप में अर्धनग्न आंदोलन की चेतावनी दी. इसके बाद भी कोई सुध नहीं ली गई. आखिर में गुस्साए अभिबावकों ने मंगरुलपीर पंचायत समिति के सामने अर्धनग्न आंदोलन कर अपना रोष जताया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...