झारखंड में पुलिस पर पथराव : थाना प्रभारी समेत 2 घायल, ग्रामीण और श्रद्धालु का विवाद सुलझाने गई…

Stone pelting on police in Jharkhand: Station in-charge and two others injured; police went to resolve dispute between villagers and devotees...

Bokaro 29 दिसंबर 2025: जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी में पुलिस पर पथराव करने का मामला सामने आया है. मामले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी सूचना है. घटना के बाद चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के साथ कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. मामले में फिलहाल तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, लोग घटना की वजह थाना प्रभारी के चूक बता रहे हैं.

एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुपुनकी आश्रम में अनुयायियों की भीड़ आई हुई थी. इसी दौरान सड़क किनारे बैठकर कुछ युवक शराब पी रहे थे. इसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ और सड़क पर गाड़ियों को रोका जाने लगा. इसकी सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी पुलिस से उलझ गए और पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

 पूर्व से थाने को आश्रम में लोगों के आने की सूचना दी गई थी. बावजूद इसके थाना प्रभारी के द्वारा पहले से इस पर किसी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया गया था. मौके पर पुलिस अभी कैंप कर रही है. बता दें कि पुपुनकी आश्रम जाने के लिए रास्ते का विवाद काफी पुराना है. स्थानीय लोगों का कहना था कि जिस समय गाड़ी को रोका जा रहा था, उसी समय पुलिस को सूचना दी गई थी. अगर समय पर पुलिस बल यहां पहुंच जाती तो इस प्रकार की घटना नहीं होती. पुलिस की लापरवाही के कारण इस प्रकार की घटना हुई है.

क्यों है विवाद

द मल्टीवर्सिटी स्वावलंबी विद्यापीठ पुपुनकी आश्रम में 29 दिसंबर से अखंड मंडलेश्वर श्री श्री स्वामी स्वरूपानंद परमहंस देवजी एवं श्रीश्री संहिता देवी के अखिल भारतीय जन्मोत्सव के साथ स्वर्ण जयंती समारोह का नौ दिवसीय भव्य धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन को लेकर श्रद्धालु आश्रम पहुंच रहे हैं. कुछ लोगों ने श्रद्धालुओं की गाड़ी रोक कर उन्हें आश्रम जाने से रोका. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. थाना प्रभारी प्रकाश कुमार मंडल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच कुछ लोग उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव करने लगे,

Related Articles