सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी: इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

जामताड़ा । झारखंड के जामताड़ा जिले स्थित नारायणपुर थाना क्षेत्र के शुक्रवार देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक समूह ने जमकर पत्थरबाजी की। पत्थरबाजी घटना में नारायणपुर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर संतोष गोस्वामी और अन्य दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अपनी आत्मरक्षा में पत्थरबाजों को खदेड़ने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

घटना डोकीडीह गांव के मोहली टोला की है। शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान जब सभी तालाब की ओर जा रहे थे एक समुदाय विशेष के लोगों ने इन पर आपत्ति जताई । पूजा कमेटी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर नारायणपुर थाना के पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गए।

इस दौरान पूजा कमेटी पक्ष के लोग बिना डीजे के मस्जिद वाली गली में प्रतिमा विसर्जन के लिए तैयार हो गए। एक ठेला पर प्रतिमा लाद कर विसर्जन के लिए ला रहे थे पुलिस एवं प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद थे अचानक दूसरे समुदाय की भीड़ हो हल्ला करने लगी। देखते ही देखते उन्होंने उन्होन पथरबाजी शुरू कर दी और सैकड़ों लोगों ने अचानक पुलिस प्रशासन पर हमला बोल दिया।

इंस्पेक्टर के सिर पर लगी गंभीर चोट

पत्थर लगने से नारायणपुर पुर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह साहित अन्य पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार के सिर पर गंभीर चोट है इसके अलावा उनके दाएं हाथ में फैक्चर हो गया है।

Related Articles