चुनाव परिणाम शेयर बाजार को नहीं आया पसंद, निवेशकों को 25 लाख करोड़ का नुकसान, 5 ट्रिलियन से नीचे आया बाजार, अडानी सहित इन कंपनियों को भी बड़ा झटका

Stock market did not like the election results, investors lost Rs 25 lakh crore, market fell below Rs 5 trillion, big blow to these companies including Adani.

Loksabha Impect in Share Bazar: शेयर बाजार (Share Market) को मतगणना की शुरुआती रुझान पसंद नहीं आ रहा है. बड़ी गिरावट के साथ बाजार खुला है. सबसे ज्यादा गिरावट अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है. मतगणना के दिन बाजार औंधे मुंह गिरा हुआ है। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के शुरुआती रुझान में बाजार की उम्मीदों को झटका लगा है. इसके चलते बाजार में भारी बिकवाली देखी जा रही है और शुरुआती सेशन में ही निवेशक 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठा चुके हैं।

कल बाजार में जितनी तेजी आई थी, उतनी ही बड़ी गिरावट का दौर आज जारी है. सुबह साढ़े 9 बजे निफ्टी में करीब 600 अंकों की दर्ज की गई. जबकि बैंक निफ्टी में 1500 अंकों की बड़ी गिरावट देखी जा रही है सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट हावी है. अगर स्टॉक की बात करें तो एग्जिट पोल के अनुसान रिजल्ट नहीं रहे तो बाजार में थोड़ा करेक्शन की संभावना है।

आज सुबह बाजार ने कारोबार की शुरुआत ही बड़े नुकसान के साथ की. सेंसेक्स खुलते ही 1 हजार अंक से ज्यादा गिर गया था. जैसे-जैसे रुझान सामने आते गए, शेयर बाजार नीचे फिसलता चला गया. सुबह 9.55 बजे सेंसेक्स लगभग 1500 अंक गिरा हुआ था और 75 हजार अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. उससे पहले सेंसेक्स एक समय 23 सौ अंक तक टूट गया था.

इस बड़ी गिरावट का असर बाजार में लिस्टेड कंपनियों की वैल्यू पर भी हुआ. बीएसईपर लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण कम होकर 411.51 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. कल आई शानदार रैली के बाद यह आंकड़ा 423.21 लाख करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. इस तरह आज शेयर बाजार की कंपनियों की वैल्यू में 25 लाख करोड़ की गिरावट आ गई. यानी बाजार के निवेशकों ने आज की बिकवाली में 25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठा लिया.

डॉलर टर्म में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की वैल्यू एक बार फिर से 5 ट्रिलियन के नीचे आ गई है. शुरुआती सेशन के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का सम्मिलित एमकैप कम होकर डॉलर टर्म में 4.95 ट्रिलियन पर आ गया.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story