स्टिस सूर्यकांत होंगे भारत के अगले CJI…जानिए कौन हैं ये न्यायाधीश और क्या है उनकी खासियत?

Justice Surya Kant will be India's next CJI! Find out who this judge is and what are his specialties?

Who is Justice Suryakant: सुप्रीम कोर्ट में वर्तमान सीजेआई बीआर गवई के बाद दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस सूर्यकांत भारत के अगले प्रधान न्यायाधीश बनेंगे. क्योंकि वर्तमान सीजेआई 23 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. नए CJI 24 नवंबर को 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. बीआर गवई ने जस्टिस सूर्यकांत को नियुक्त करने की सिफारिश की है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत, जो अगले मुख्य न्यायाधीश बनेंगे.

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?

जस्टिस सूर्यकांत मूलतः हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने कानून की पढाई पूरी करने के बाद हिसार के जिला अदालत में प्रैक्टिस शुरू की. एक साल बाद वे पंजाब-हरियाणा कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे। साल 2004 में उन्हें पंजाब-हरियाणा कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया. इसके बाद जस्टिस सूर्यकांत साल 2018 में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त हुए। अब 24 मई 2019 से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे हैं. अगर इन्हें मुख्य न्यायाधीश बनाया जाता है, तो इनका कुल कार्यकाल लगभग 2 साल 3 महीनों का होगा. यानी वे 9 फरवरी 2027 को रिटायर्ड हो जाएंगे. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस रिटायरमेंट की उम्र ही 65 वर्ष है.

जस्टिस सूर्यकांत देश के कई ऐतिहासिक फैसलों में शामिल रहे, जिसमें अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, लोकतंत्र, भ्रस्टाचार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, लैंगिक समानता और पर्यावरण से संबंधित हैं. इसके अलावा उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिन्हें याद किया जाएगा. जस्टिस सूर्यकांत ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन सहित बार एसोसिएशनों में एक-तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया था. चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उन्होंने ही चुनाव आयोग को बिहार में SIR के बाद मतदाता सूची के नामों का डेटा देने के लिए कहा था. इसके अलावा जस्टिस सूर्यकांत सात-जजों की उठ पीठ में शामिल रहे, जिसने 1967 के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के फैसलों को खारिज कर दिया था.

2019 में बने थे सुप्रीम कोर्ट में जज

उन्होंने कानून की पढाई पूरी करने के बाद हिसार के जिला अदालत में प्रैक्टिस शुरू की. एक साल बाद वे पंजाब-हरियाणा कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे। साल 2004 में उन्हें पंजाब-हरियाणा कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया. इसके बाद जस्टिस सूर्यकांत साल 2018 में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त हुए। अब 24 मई 2019 से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे हैं.

 

Related Articles