थाना प्रभारी सस्पेंड : पुलिस धमकी से डरकर 9 वीं की छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान मामले में SP की त्वरित कार्रवाई

जमशेदपुर : सरायकेला में दर्दनाक मामला सामने आया है जहां मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा किशोर को जेल भेजने की धमकी देने के मामले में किशोर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों को जब जानकारी मिली तो सरायकेला थाना के पास शव के साथ गुरुवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य भी मौजूद थे।लोगों ने थाना के एसपीओ दिनेश कुमार व थाना प्रभारी नीतीश कुमार पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन और तेज कर दिए। आक्रोशित लोगों ने बताया पुलिस द्वारा प्रताड़ित किये जाने पर ही किशोर सागर राणा ने आत्महत्या की।

सीनी रेलवे स्टेशन के पास 9वीं के छात्र सागर (16) की ओर से आत्महत्या किए जाने के मामले में एसपी डॉ विमल कुमार ने जांच के बाद फिलहाल थानेदार नीतीश कुमार पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है. एसपी ने इस तरह की कार्रवाई इस कारण से की क्योंकि बस्ती के लोग ही सुबह से थाना घेरे हुए हैं. छात्र पर चोरी की मोबाइल खरीदने का आरोप था.

क्या है मामला

सागर ने खरीदी थी पुरानी मोबाइल

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार का सागर राणा ने पुरानी मोबाइल खरीदी थी. सिम कार्ड लगाकर फोन का उपयोग कर रहा था.

साकची थाने से थाना प्रभारी नीतीश कुमार को फोन आया कि सरायकेला बाजार निवासी सागर राणा के खिलाफ मोबाइल चोरी किए जाने की एक शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। इसके बाद जांच का जिम्मा सरायकेला थाना प्रभारी द्वारा एसआई अभिमन्यु कुमार को सौंपी गई।

लोकेशन के आधार पर सरायकेला पुलिस ने सागर से संपर्क किया। पुलिस ने आरोपित को इस तरह धमका दिया कि उसने खुदकुशी कर ली।

साकची पुलिस ने सरायकेला पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी दी थी. लोकेशन के आधार पर सरायकेला पुलिस ने सागर से संपर्क किया। इस बीच पुलिस सागर के घर जाकर उसकी खोजबीन की थी पुलिस ने आरोपित को इस तरह धमका दिया कि . इसके बाद ही सागर ने बुधवार की देर रात ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.

स्थानीय लोगों ने पुलिस जांच के नाम पर डराने-धमकाने और दबाव दिए जाने के चलते ही छात्र ने अपनी जान दे दी है. गुरुवार सुबह नाबालिग के आत्महत्या किए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीण और आक्रोशित परिजनों ने बड़ी संख्या में सरायकेला थाना पहुंचकर घंटो थाना जाम करते हुए घेराव और विरोध प्रदर्शन किया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने तत्काल थाना प्रभारी नीतीश कुमार और सहायक पुलिसकर्मी को प्रभाव से हटा दिया है. वहीं सहायक पुलिस कर्मी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज की गई है. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द सहायक पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी की जाएगी.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story