रांची । ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने BDO के लिए नए वहां की मांग को पूरा किया।मंगलवार का प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 26 प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नये वाहन उपलब्ध कराये.

इस मौके पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास से ही देश एवं राज्य का विकास संभव है. प्रखंडों को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. पंचायत से लेकर प्रखंड तक भवनों का निर्माण किया जा रहा है.

आपको बता दे विभाग से नए वाहन की मांग काफी दिनों से हो रही थी। उम्मीद ये भी लगाए जा रहे हैं की झारखंड के अन्य बीडीओ तक भी नए वाहन जल्द उपलब्ध होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि लाभुकों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ससमय पंहुचे और इस लक्ष्य की प्राप्ति में जो भी बाधा आयेगी, सरकार उसे दूर करने का प्रयास करेगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...