पटना:- एनएमओपीएस बिहार के तत्वाधान में “अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस” के अवसर पर वृद्धजन एवं पेंशन धारियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नवीन सिन्हा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कई बुजुर्ग व्यक्तियों तथा पेंशन धारियों को प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडे के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।

सम्मान कार्यक्रम पूरे राज्य भर में चलाया गया और लगभग सभी जिला टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश महासचिव शशि भूषण द्वारा बताया गया कि कल गांधी जयंती के अवसर पर NMOPS (एनएमओपीएस) बिहार “पेंशन संकल्प दिवस” के रूप में मनाएगी, पुरानी पेंशन लागू कराने के लिए सभी एनपीएस कर्मी गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष यह शपथ लेंगे कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद द्वारा आह्वान किया गया कि पुरानी पेंशन की लड़ाई में सभी लोग शामिल हो।

प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा बताया गया की यह व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई है और इस लड़ाई की शुरुआत हमने अपने वृद्धजनों का आशीर्वाद लेकर शुरू किया है और कल गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष पेंशन संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा।
मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि एनएमओपीएस का संघर्ष रंग ला रहा है और राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं झारखंड के बाद पंजाब में भी पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्रवाई शुरू की जा चुकी है तथा शीघ्र ही मध्य प्रदेश से भी अच्छी खबर मिलने की संभावना है।
प्रदेश विधिक सलाहकार शंकर प्रसाद द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने बुजुर्गों का आज सम्मान कर रहे हैं वैसे ही हमारी सरकार से अपेक्षा है कि हमारे बुढ़ापे की लाठी “पुरानी पेंशन की बहाली” करते हुए हमारे सम्मान का भी ख्याल रखें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी सूरज कुमार / हरेंद्र कुमार, प्रवक्ता सजीव कुमार, मो नसरूल्लाह, संगठन सचिव कौशीक कुमार/ राजीव कुमार, अमित कुमार, नीरज मिश्रा,अरुण भास्कर एवम अन्य लोग शामिल रहें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...