राजकीय शोक : 11 सितंबर को बिहार में रहेगा राजकीय शोक… राज्य सरकार ने की घोषणा… आदेश पढ़िये

पटना। बिहार में राजकीय शोक का ऐलान किया गया है। 11 सितंबर को बिहार में राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान शासकीय कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। वहीं शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा।

दरअसल 8 सितंबर को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया था। उनके निधन पर भारत सरकार ने एक दिवसीय राजकीय शोक 11 सितंबर को घोषित की है। गृहमंत्रालय की तरफ से देश के सभी राज्यों को पत्र लिखकर 11सितंबर को राजकीय शोक की सूचना दी है, जिसके बाद राज्य स्तर पर राजकीय शोक का ऐलान किया जा रहा है। वहीं ब्रिटेन में 10 दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा। अंतिम संस्कार 10 दिन बाद की जाएगी,वैसे अंतिम संस्कार की तिथि का औपचारिक ऐलान होना बाकी है।