ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक 11सितंबर को…कई महत्वपूर्ण विषयों पर होनी है चर्चा

रांची ऑल झारखंड पारा मेडिकल एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक 11सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में एसोसिएशन के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया की इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारी और सदस्यों को सूचना दे दी गई है। बैठक रांची सदर अस्पताल कैंपस में निर्धारित की गई है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह,उपाध्यक्ष उमा काबरा,चंदन ठाकुर, राज्य पदाधिकारी सुनंदा जायसवाल,मनोज कुमार,संजय कुमार,आनंद कुमार,चंदन कुमार एवम अन्य राज्य पदाधिकारी के साथ साथ सभी जिला के प्रतिनिधि एवम सदस्य को आमंत्रित किया गया है। जिसमे काफी बिंदु पर विमर्श होना है।
बैठक में इन बिंदु पर होनी है चर्चा
बैठक में अहम विषयों पर चर्चा होनी है ताकि कर्मचारियों से संबंधित अन्य लंबित मामले पर निर्णय लिया जा सके
कार्मिक विभाग द्वारा तैयार नियमावली के अनुरूप प्रोन्नति
ट्रांसफर पोस्टिंग (5 एवम 10 वर्ष) से संबंधित DIC द्वारा निर्गत पत्र
अनुबंध सेवाकाल का लाभ
शीर्ष 2211 अंतर्गत कर्मियों का आवंटन मामला
NRHM कर्मियों के नियमितीकरण पर संघर्ष
संघ/महासंघ के सहयोग पर विमर्श
लिपिक संवर्ग के ग्रेड पे में बढ़ोतरी
तृतीय वर्ग से चतुर्थ वर्ग में प्रोन्नति का लाभ
नौकरी में निजीकरण- सहित अन्य मुद्दे पर राज्य के प्रतिनिधि से बैठक में चर्चा और निर्णय लिया जाना है ताकि एसोसिएशन द्वारा कोई ठोस कदम उठाए जा सकें।