पटना। बिहार की स्टार लोकगायिका और सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित सिंगर मैथिली ठाकुर के साथ एयरपोर्ट पर दुर्व्यवहार हुआ है। दिल्ली से पटना आ रही मैथिली को पहले लगेज के साथ रोक दिया और फिर उसके साथ ग्राउंड स्टाफ ने बदतमीजी की। इंडिगो की फ्लाट में सफर करने से पहले  स्टाफ ने ग्राउंड में ही उन्हें आधे घंटे तक लगेज और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ खड़े कराए रखा। तेजेंदर सिंह नाम के ग्राउंड स्टाफ को मैथिली के साथ दुर्व्यवहार करते देख पैसेंजर्स ने भी इसका विरोध किया। तेजेंदर को ये बताया कि वो एक सेलिब्रेटी है, लेकिन ग्राउंड स्टाफ ने ये कहकर सभी झिड़क दिया कि सेलिब्रेटी है तो क्या हुआ।

इस मामले में अब मैथिली ठाकुर ने ट्वीट कर डीजीसीए से इसकी शिकायत की है। मैथिली ने इसे बेहद बुरा अनुभव बताते हुए कहा कि अब उन्हें सोचना होगा कि आगे से वो इंडिगो के साथ सफर करें या ना करें।  मैथिली को उनके सामान के साथ फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। स्टाफ ने ग्राउंड में ही उन्हें आधे घंटे तक लगेज और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ खड़े कराए रखा।

बताया कि निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुरुवार की सुबह दिल्ली से पटना आना था। इंडिगो की फ्लाइट 6E-2022 में उनका टिकट था। फ्लाइट स्टाफ तेजेंद्र सिंह ने लगेज को देख गलत व्यवहार किया। फ्लाइट में चढ़ने से उन्हें रोका गया। उस बीच वहां मौजूद लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे। उन लोगों ने भी स्टाफ से कहा कि वो एक सेलिब्रिटी हैं। फिर भी एयरलाइंस कंपनी के स्टाफ ने उन सब की नहीं सुनी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...