नयी दिल्ली। बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में भगदड़ मच गई। घटना में कई महिलाएं और बच्चे बेहोश हो गये। आलम ये हुआ कि पुलिस को मौके से एंबुलेंस की सहायता से महिलाओं और बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार ग्रेटर नोएडा में चल रहा था, उसी दौरान अफरा तफरी मची, जिसके बाद कई लोग बेहोश हो गए, तो वहीं कई लोगों का ऑक्सीजन लेवल गिर गया, इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. दिव्य दरबार में हाजिर हुए सभी लोगों में आगे जाने की होड़ थी. इस दौरान कई लोग बैरी गेट तोड़कर आगे तक पहुंच गए. पुलिस ने जैसे-तैसे उन लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कथा स्थल पर सिर्फ 70 हजार लोगों के ही बैठने की व्यवस्था थी. लेकिन लाखों लोग इसमें शामिल होने रामलीला मैदान पहुंच गए।

दिव्य दरबार लगने से पहले ही तीनों पंडाल श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरे थे. इसके बाद भी लोगों का आना जारी रहा. खाली मैदान में भी लोग डेरा जमाकर बैठ हुए थे. लोगों की संख्या बढ़ती देख पुलिसकर्मियों को खासी परेशानियों करना पड़ा और कई श्रद्धालुओं को प्रवेश द्वार पर रोक दिया गया था। वीवीआईपी पास लेकर दिव्य दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रवेश न मिलने पर पुलिसकर्मियों से उलझते दिखे। उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल था। जगह न मिलने पर लोग पंडालों के भीतर ही आने-जाने वाले रास्तों पर बैठ गए, जिसकी वजह से और अव्यवस्था फैल गई थी। हालत बिगड़ने पर लोग चाहकर भी पंडाल से बाहर नहीं निकल पा रहे थे, जिसके कारण लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...