राजस्थान सोमवार की सुबह सीकर जिले में प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर का पट खुलते हीं मंदिर में भगदड़ मच गई। भगदड़ में 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि भगदड़ सोमवार सुबह मंदिर के पट खुलने के पहले हुई जिसके बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों और मंदिर कमेटियों के कार्ड ने लोगों को समझाकर स्थिति को संभाला। घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल खाटूश्यामजी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।

3 महिला की हुई मौत

खांटू श्याम मंदिर में सोमवार की सुबह काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। प्रवेश द्वार खोलते हैं भीड़ बढ़ने लगी। जिसके कारण वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ के कारण कई महिला और पुरुष नीचे गिर गए और लोग उनके ऊपर से पार होने लगे। जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारियों ने भीड़ को कंट्रोल किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर रूप से घायल 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

घायल को अस्पताल ले जाते कर्मी

पुलिस मामले की जांच करने में जुटी

भगदड़ की सूचना खाटूश्यामजी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में शामिल एक मृतक महिला की शिनाख्त हो चुकी है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

मासिक मेले में लाखों श्रद्धालु होते हैं जमा

कोरोना काल के बाद खाटू श्याम मंदिर में हर माह मासिक मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। लेकिन मंदिर का क्षेत्रफल कम होने के चलते पर्यावरण की सुविधा ना होने पर यहां आए दिन छिटपुट हादसे होते रहते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...