झारखंड: दारोगा सस्पेंड, मारपीट मामले में हुआ एक्शन, DSP की रिपोर्ट पर SSP ने दारोगा को किया सस्पेंड

Police News: पिटाई मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। शिकायत के बाद एसएसपी ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मामला जमशेदपुर के सुंदरनगर महुलडीह का है, जहां यूसिलकर्मी नवीन कुमार भारती के साथ मारपीट हुई थी। एसएसपी किशोर कौशल ने दारोगा मानिक कुमार को निलंबित कर दिया है।
मारपीट की शिकायत पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिये थे। डीएसपी तौकीर आलम को जांच का जिम्मा दिया गया था। डीएसपी की रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने दारोगा को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। यूसिलकर्मी नवीन कुमार भारती के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी की है।
पुलिस के अनुसार नवीन कुमार भारती मोटरसाइकिल के साथ रवि कुमार के साथ थाना में घुसे थे। ऐसे में छिनतई का मामला नहीं बनता है। इस संबंध में नवीन कुमार भारती से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल छीनने के बाद थाना के बाहर रवि खड़ा था।
थाना घुसने से पूर्व उसने जबरन बाइक पर बैठने को कहा। सीसीटीवी में रवि द्वारा बाइक चलाने की तस्वीर है। थाना जाने पर दारोगा मानिक कुमार ने पिटाई की।