Vignesh Fogat Retirement: 'मैं हार गई...', ओलंपिक डिस्क्वालिफिकेशन के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से किया संन्यास का ऐलान
Vinesh Fogat Retire: पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी है. विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती इवेंट के गोल्ड मेडल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली थी।
जिसका आयोजन 7 अगस्त को होना था. लेकिन उससे पहले ही उन्हें 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम ज्यादा होने की वजह से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. जिसके बाद पूरा देश हैरान रह गया, क्योंकि उनसे गोल्ड की उम्मीदें थीं. इस डिसक्वालिफिकेशन से विनेश फोगाट पूरी तरह टूट गईं और 8 अगस्त की सुबह उन्होंने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी. जिसके बाद पूरा देश स्तब्ध रह गया. उनके संन्यास पर पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और साक्षी मलिक (Sakshee Malikkh) ने ट्वीट कर इस संन्यास की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.